For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

युवाओं को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिलाना हमारी प्राथमिकता : जिंदल

06:34 AM Jul 02, 2024 IST
युवाओं को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिलाना हमारी प्राथमिकता   जिंदल
कुरुक्षेत्र स्थित उमरी में सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण करते सांसद नवीन जिंदल। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 1 जुलाई (हप्र)
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कुरुक्षेत्र के लिए प्रस्तुत अपने संकल्प-पत्र में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करवानेे की बात प्रमुखता से कही है। इस सिलसिले में उमरी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उन्होंने औचक निरीक्षण किया और शिक्षकों से संस्थान में दिये जा रहे औद्योगिक प्रशिक्षण पर विस्तृत चर्चा की। नवीन जिंदल ने राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण करने के दौरान प्रशिक्षण में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों, ट्रेड, दाखिला प्रक्रिया, परीक्षा-परिणाम और प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को मिलने वाले रोजगार के अवसरों की पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने संस्थान की सभी वर्कशॉप में जाकर उपकरणों और छात्रों के प्रशिक्षण के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने दोनों संस्थानों में छात्रों के प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाने के लिए आ रही समस्याओं को दूर करवाने की बात भी कही। सांसद नवीन जिंदल ने छात्रों के प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभव भी सांझा किए। इस अवसर पर शालू जिंदल, अध्यक्षा जिन्दल फाउंडेशन ने भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) में हिदी-इंगलिश स्टेनो, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कॉस्मेटोलॉजी, स्यूइंग टेक्नोलॉजी, एम्बरोडरी, सरफेस ओरनामेंटेशन, वस्त्र-निर्माण और अन्य कई प्रकार के डिप्लोमा की विशेष जानकारी ली और सभी प्रकार के कोर्स के उपकरणों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×