राहगीरों को पिलाया शीतल जल
10:30 AM Jun 10, 2024 IST
सीवन (निस)
Advertisement
सीवन के वैष्णो दुर्गा मंडल की ओर से सीवन के मुख्य मार्ग पर मीठे व ठंडे पानी की छबील लगाई गई। सेवादारों ने राहगीरों को रोक कर उन्हें ठंडा व मीठा पानी पिलाया। इस अवसर पर राम निवास शर्मा व वरुण मुटरेजा ने बताया कि गर्मी चरम पर है और दोपहर के समय तो लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं। जिन्हें जरूरी काम है वही अपने घरों से निकल रहे हैं। ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात दिलाने और राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए इस छबील का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कड़ी धूप के समय में लोगों को शीतल जल मिल जाए तो वह अमृत के समान है और इस प्रकार सेवा ही सच्ची सेवा है। इस अवसर पर सेवा करने वालों में केवल कृष्ण मिढा, विजय सरदाना, राजेन्द्र कामरा, सतीश गोयल, बंटी, नरेश मिढा व अन्य मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement