बिजली विभाग में चल रहे निजीकरण के खिलाफ पैदल मार्च कर विरोध जताया
मनीमाजरा चंडीगढ़, 4 जनवरी (हप्र)
बिजली विभाग में चल रहे निजीकरण के खिलाफ चंडीगढ़वासियों ने सेक्टर 29 में पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन सेक्टर 29बी स्थित ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के सामने से शुरू होकर रिहायशी इलाकों से होते हुए 29सी और 29डी के बाजार से होते हुए उसी स्थान पर समाप्त हुआ।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय निवासियों और कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद सेख, मनदीप सिंह और कामरेड नागिंदर सिंह ने किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कामरेड नगिंदर सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन तानाशाह हो गया है और अपने फैसले जनता पर थोप रहा है, जिसे चंडीगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिजली का निजीकरण किसी भी नागरिक की मांग नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर जनहित में निजीकरण रद्द करने का फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरवासियों पर बिजली का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने देंगे । वे इस निजीकरण का पुरजोर विरोध करेंगे।