केंद्र सरकार का अड़ियल रवैया डल्लेवाल की सेहत के लिए ठीक नहीं - बीकेयू दोआबा
समराला, 6 जनवरी (निस) : भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) की मासिक बैठक स्थानीय गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह में यूनियन के जिला लुधियाना अध्यक्ष बलवीर सिंह खीरणियां की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बलवीर सिंह खीरणियां ने कहा कि केंद्र सरकार किसानी मांगों के लिए संजीदा नहीं है। जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन पर बैठे 42 दिन हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार को किसानी मांगों और किसान नेता के स्वास्थ्य की जरा भी परवाह नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा सदियों पुरानी सरहिंद नहर, जो रोपड़ से शुरू होकर राजस्थान तक जाती है और पंजाब के कई इलाकों के खेतों को पानी उपलब्ध कराती है, को पक्का करने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि नहर के पक्का होने से इसके आसपास के इलाकों में भूमिगत जल स्तर और गिरने लगेगा, जो पंजाब के लिए बेहद घातक होगा। पंजाब, जो पहले से ही गिरते जल स्तर को लेकर चिंता में है, इस नहर के पक्का होने से और गंभीर संकट का सामना करेगा। उन्होंने सभी किसान यूनियनों से अपील की कि इस मुद्दे पर एकजुट होने का समय आ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें और उनकी वाजिब मांगों को मानकर देश के अन्नदाता को बचाने के लिए आगे आएं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अन्नदाता मर जाएगा, तो देश भी खुद ही बर्बाद हो जाएगा।
बैठक में अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में जिला महासचिव जरनैल सिंह, माछीवाड़ा साहिब ब्लॉक अध्यक्ष बिक्र सिंह मान कोटला समशपुर, ब्लॉक सचिव जीवन सिंह, दिलप्रीत सिंह मान कोटला समशपुर, गुरमीत सिंह कोटला समशपुर, मनदीप सिंह कोटला समशपुर, पलविंदर सिंह कोटला समशपुर, गुरदेव सिंह कटाना साहिब, अमरीक सिंह मुश्काबाद, जीत सिंह मल्ल माजरा, कुलदीप सिंह खीरणियां, सुखबीर सिंह पाल माजरा और यूनियन के अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।