स्कार्पियो की टक्कर में साइकिल सवार की मौत
06:36 AM Jan 08, 2025 IST
Advertisement
पंचकूला, 7 जनवरी (हप्र)
पंचकूला में मंगलवार सुबह सवेरे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे सेक्टर 10/ 11 के चौक पर हुआ जहां एक स्कार्पियो ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मारी और उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे में मारे गए साइकिल सवार की पहचान विशाल (23) के रूप में हुई है जोकि पंचकूला के खड़ग मंगौली का रहने वाला था। लोगों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी। कि गाड़ी तीन से चार पलटियां खाकर चौक के ऊपर चढ़ गई। जिसमें सवार दो युवक घायल बताए जा रहे हैं। सेक्टर 10 के चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement