सीएम आवास के निकट रातभर दिया धरना
संगरूर, 1 नवंबर (निस)
शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में भर्ती की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगार संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्थानीय आवास के निकट धरना दे कर दिवाली त्योहार को काली दिवाली के रूप में मनाया और रातभर धरना दे कर रोष प्रदर्शन किया। इससे पहले बृहस्पतिवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।
बेरोजगार संयुक्त मोर्चा के नेता सुखविंदर सिंह ढिल्लवां, हरजिंदर झुनीर, हरजिंदर बुढलाडा, अमनदीप सेखा और सुखपाल खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने, हर साल भर्ती कैलेंडर लागू करने, मास्टर कैडर पर बेतुकी शर्त 55 परिशत को रद्द करने, लेक्चरर कॉम्बिनेशन को ठीक करने, आर्ट एंड क्राफ्ट के 250 पदों का लिखित पेपर लेने और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (पुरुष) के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी करने और आयु सीमा में छूट देने समेत कई वादे किए गए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने कई बैठकें करने के तारीख तो दी लेकिन बाद में बेरोजगारों के साथ एक भी पैनल बैठक नहीं की । इसलिए सरकार की अब तक की कारगुजारी से तंग आकर बेरोजगारों ने स्थानीय वेरका मिल्क प्लांट से मार्च निकाला और मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के पास पंजाब सरकार का पुतला फूंका। बेरोजगारों की मांगे हैं कि मास्टर कैडर के सभी विषयों में रिक्त पदों को भरा जाए व उनकी मांगें पूरी की जाएं।