For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

काले कपड़े पहन किया रोष प्रदर्शन

06:47 AM Jul 14, 2024 IST
काले कपड़े पहन किया रोष प्रदर्शन
अम्बाला शहर में शनिवार को काले कपड़े पहने कर्मचारी तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन देते हुए। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 13 जुलाई (हप्र)
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा ने आज अम्बाला में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पंचायत भवन से लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन किया। इस रोष प्रदर्शन में जिले के सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।
कर्मचारी एक सुर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे। बाद में कर्मियों ने मख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल ने मांग की कि सरकार हरियाणा के 2 लाख कर्मचारियों की जायज मांग और पुरानी पेंशन की बहाली करे। अगर पुरानी पेंशन नीति बहाल नहीं की जाती तो पंचकूला में 1 सितंबर को लाखों की संख्या में कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। जिला प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि समिति 2018 से पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रही हैं लेकिन सरकार ने अभी तक उक्त मांग को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि यह 2 लाख एनपीएस पीड़ित कर्मचारियों और उनके परिवार के भविष्य का सवाल है। जिला महासचिव सुदेश कुमार ने कहा कि आज एनपीएस के तहत 500, 700, 1200, 2000 महीना रुपये तक की पेंशन बन रही है जो कर्मचारियों के साथ एक भद्दा मजाक है। इससे एनपीएस पीड़ित कर्मचारी गुजारा नहीं कर पा रहे हैं। जिला संयोजक विजय कुमार ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी कर्मचारी उस पार्टी को वोट करेंगे जो पार्टी उनकी पुरानी पेंशन बहाली का वायदा करेगी। इस अवसर पर राज्यकार्यकारणी से आनंद कंवर, महिला विंग प्रभारी राजबाला कौशिक, जिला संयोजक विजय कुमार, उपप्रधान सतबीर देसवाल, सोनू यादव, सतीश कुमार, तिलक सिंह सहित अनेक कर्मचारी आक्रोश मार्च में शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×