प्राॅपर्टी आईडी ‘घपलों’ के विरोध में नगर निगम पर प्रदर्शन
पानीपत, 27 अगस्त (वाप्र)
टीडीआई में पार्क, ग्रीन बेल्ट की प्रॉपर्टी आईडी बनाकर करोड़ों के कथित घोटाले के मामले में जन आवाज सोसाइटी के सदस्यों ने पूर्व जिला पार्षद जोगिंदर स्वामी के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। स्वामी ने आरोप लगाया की नगर निगम अधिकारियों ने षड्यंत्र के तहत टीडीआई मालिकों से मिलीभगत करके सरकार को सैकड़ों करोड़ का नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जहां हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, वहां पार्क, ग्रीन बेल्ट और सड़क की जगह है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा मोटी धन वसूली करते हुए गूगल मैप की फोटो लेकर वहां की प्रॉपर्टी आईडी बना दी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक मामला नहीं है, बल्कि हजारों गज पार्क, ग्रीन बेल्ट और यूडीलैंड की जमीन की प्रॉपर्टी आईडी बनाई गई है, इस षड्यंत्र में डीटीपी और तहसील कार्यालय भी खुले रूप से मिले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद पति 24 से 72 घंटे के अंदर हजारों गज कि सरकारी पार्क तक की प्रॉपर्टी आईडी बनवा देते हैं, वही बुजुर्ग लोग अपने पचास-सौ गज के प्लाॅट की प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए निगम के महीनों चक्कर लगाते हैं, लेकिन कुछ नहीं होता। इस अवसर पर रंजीत भोला, डीपी ग्रोवर, कवलजीत सिंह, गोविंद सैनी, सोनू पंडित, सुमित गौतम, ईश्वर बैरागी, नरेंद्र स्वामी, दिलबाग देशवाल, परमजीत सिंह, मनोज कुमार, प्रमोद पाल, विकास अग्रवाल, बलबीर सिंह, मुंसाद तोमर, गोरू मेहता, केबी शर्मा एडवोकेट, हरबेल सिंह मक्कड़ मौजूद रहे।