चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन
फरीदाबाद, 19 दिसंबर (हप्र)
चंडीगढ़ बिजली विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल व दक्षिणांचल डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने सब डिवीजन व सर्कल ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किए।
इस प्रदर्शन का आह्वान नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर (एनसीसीओईईई) ने किया था। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के बैनर तले आयोजित इन प्रदर्शनों में उप्र व चंडीगढ़ विद्युत विभाग के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग गई।
यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कंज्यूमर व कर्मचारियों के विरोध के बावजूद चंडीगढ़ प्रशासन ने विद्युत विभाग को पहली जनवरी को निजी कंपनी को हैंडओवर किया तो इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारी धरने, प्रदर्शन करेंगे और हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि निगम मैनेजमेंट में हरियाणा के बिजली कर्मचारियों की ड्यूटी चंडीगढ़ में लगाई तो उसका ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज़ वर्कर यूनियन विरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा से कोई भी बिजली कर्मचारी चंडीगढ़ में ड्यूटी नहीं करेगा। यदि निगम मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से जबरदस्ती की या इस कारण से दुर्घटना हुई तो हरियाणा में भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाली बिजली महापंचायत में भी सैकड़ों बिजली कर्मचारी शामिल होंगे।