For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा बूथ, मंडल और जिला स्तर पर मनाएगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी : कमल यादव

10:20 AM Dec 20, 2024 IST
भाजपा बूथ  मंडल और जिला स्तर पर मनाएगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी   कमल यादव
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल यादव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाने के कार्यक्रम की तैयारी के लिए पटौदी मंडल की बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 19 दिसंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाने की तैयारियों में जुट गई है। 25 दिसंबर को बूथ, मंडल और जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों की तैयरियों और रूपरेखा को लेकर गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव की अध्यक्षता में जाटौली मंडी के रोशन पैलेस में जाटौली मंडल और पटौदी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष ने सबसे पहले सदस्यता अभियान में गुरुग्राम जिला के प्रदेश में प्रथम आने की कार्यकर्ताओं को बधाई दी। बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाती आई है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर्ष का विषय है कि यह श्रद्धेय अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इस अवसर पर देश और प्रदेश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री यादव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली के निर्देशानुसार गुरुग्राम जिला में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कमल यादव ने कहा कि 25 दिसंबर को बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन होगा और श्रद्धेय अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसी दिन युवा प्रतिभागियों के द्वारा केंद्रीय टीम द्वारा दो चयनित कविताओं का वाचन होगा साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी के भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रमुख योगदानों पर चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है या फिर उनके कार्यकाल में सक्रिय रहे हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। यादव ने कहा कि सुशासन दिवस पर मंडल स्तर पर सुशासन यात्राएं निकाली जाएंगी और चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें अटल जी के जीवन और योगदान का विवरण होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि 25 दिसंबर को अधिक से अधिक लोगों को बूथ और मंडल पर आमंत्रित करें।
जिला अध्यक्ष ने बैठक में कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के परिणाम स्वरूप गुरुग्राम जिला सदस्यता अभियान में सबसे आगे है। श्री यादव ने कहा कि गुरुग्राम जिला में अभी तक 3 लाख 90 हजार लोग भाजपा से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी हजारों लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि हमने गुरुग्राम जिला में साढ़े चार सदस्य बनाने का जो टारगेट रखा था उसे हम संकल्प के साथ पूरा करेंगे। जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पटौदी में सदस्यता अभियान को और तेज गति दें और साथ ही सक्रिय सदस्य बनाने के कार्य को भी जारी रखें।
आज की बैठक मेजिला मीडिया प्रभारी पवन यादव, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, पटौदी मंडल प्रभारी राजबीर यादव, पटौदी मंडल अध्यक्ष कृष्ण यादव, जाटोली मंडल अध्यक्ष अभय चौहान, मनीष गाडोली, प्रवक्ता प्रदीप सैनी, यशपाल राघव सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement