For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कंगना रनौत के विरोध में किया प्रदर्शन

09:27 AM Jun 18, 2024 IST
कंगना रनौत के विरोध में किया प्रदर्शन
Advertisement

कैथल, 17 जून (हप्र)
किसानों की एक बैठक हनुमान वाटिका में हुयी, जिसमें आपस सहमति से भारतीय किसान मजदूर कमेरा वर्ग यूनियन गठन किया गया। महावीर चहल नरड़ को नए संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त नरेंद्र मागो माजरी को युवा प्रदेश अध्यक्ष, बलकार मलिक खुराना को जिला अध्यक्ष, कृष्ण मालखेड़ी को जिला महासचिव, सुरेंद्र प्योदा को सहलाकर, बिंदर सिरटा को कैथल ब्लॉक प्रधान, सोनू बड़सीकरी को कलायत ब्लॉक प्रधान, मनोज नीमवाला को राजौद ब्लाक प्रधान, दीप लैलर को जिला आईटी सैल का प्रधान, अमित घनघस को कैथल युवा ब्लॉक प्रधान और कूड़ा राम पबनावा को हरियाणा का महासचिव नियुक्त किया गया। गठन के बाद यूनियन ने कंगना रनौत के विरोध में प्रदर्शन किया व कुलविंदर कौर को इंसाफ दिलाने के लिए नारेबाजी की।
इस अवसर पर महावीर चहल ने कहा कि जहां भी अपनी बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो उनके पक्ष में आवाज उठाई जाएगी।
नरेंद्र मागो ने कहा कि जब तक कुलविंदर कौर को इंसाफ नहीं मिलता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement