बिना मुआवजा टॉवर लगाने का विरोध, धरना जारी
भिवानी, 22 अगस्त (हप्र)
जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तभी से किसानों की दुर्गति शुरू हो चुकी है। एक तरफ पिछले नौ माह से किसान दिल्ली बॉर्डरों पर धरने पर बैठे है तो वहीं दूसरी तरफ गांव निमड़ीवाली के किसान भी पिछले दो माह से धरने पर बैठकर अपनी मांगें पूरी किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन न तो सरकार और न ही प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांग सुनने को तैयार है। इसी कड़ी में हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिना मुआवजा दिए किसानों के खेतों में जबरदस्ती टॉवर लगाए जाने के विरोध में गांव निमड़ीवाली के किसानों का धरना रविवार को 67वें दिन भी जारी रहा।
इस दौरान धरने पर बैठे किसानों ने सरकार, कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रविवार को धरने की अध्यक्षता रतन बोहरा, जोरा प्रजापत, करतार फौजी आदि ने की। धरने पर भाकियू के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने कहा कि अब किसान त्यौहार भी धरना स्थल पर ही मनाने को मजबूर है, जिसकी जिम्मेवार भाजपा सरकार की किसानों के प्रति बेरुखी है। रविवार को क्रमिक अनशन पर रामफल श्योराण, राजबीर दहिया, कुलबीर शास्त्री, समुंद्र सिंह, राजकुमार रहे।