For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पीयू में मेस-कैंटीन के दाम बढ़ाने का विरोध

08:23 AM Jul 12, 2024 IST
पीयू में मेस कैंटीन के दाम बढ़ाने का विरोध
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय में हॉस्टल मैस और कैंटीनों में खाने-पीने की वस्तुओं के दामों में की गयी बढ़ोतरी का आज कई छात्र संगठनों ने कड़ा विरोध किया और बढ़ाये गये दाम तुरंत वापस लेने की मांग की। अंबेडकर स्टूडेट्ंस एसोसिएशन (एएसए), एसएफएस, सीवाईएसएस, आईएनएसओ, आईएसओ, आईएसए, एचपीएसयू, एनएसयूआई, एसएटीएच, एसओआई, पीएसयू (ललकार), आदि ने स्टूडेंट सेंटर पर इन दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया। डीएसडब्ल्यू की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक मेस डाइट 39 रु. से बढ़ाकर 46.25 रुपये और स्पेशल डाइट 51 रुपये कर दी गयी है। इसी प्रकार अन्य खाद्य पदार्थों के दाम भी बढ़ा दिये गये हैं। छात्र संगठनों ने एक सुर से पीयू प्रशासन से इस छात्र विरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि यह फैसला ऐसे समय में आया है जब महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर है। यह भारी बढ़ोतरी छात्रों और उनके अभिभावकों की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी। इसलिए इसे तुरंत वापस लिया जाये और मेस डाइट को रेगुलेट किया जाये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×