For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हिवो पार्क में जलभराव की समस्या का होगा समाधान

09:30 AM Jul 16, 2024 IST
हिवो पार्क में जलभराव की समस्या का होगा समाधान
पंचकूला के हिवो पार्क में सोमवार को पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 15 जुलाई (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को पंचकूला को हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने की अपनी मुहिम कोआगे बढ़ाते हुए एमडीसी सेक्टर-6 के हिवो पार्क में पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान एमडीसी सेक्टर-6 निवासियों ने गुप्ता को अवगत करवाया कि बरसात के दौरान हिवो पार्क में जल भराव के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस पर गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (बागवानी) के एसडीओ को एक महीने के अंदर रेन हारवेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। इससे जहां जलभराव की समस्या का समाधान होगा वहीं भूमिगत जलस्तर में भी सुधार होगा। पार्क में साफ सफाई की समस्या का संज्ञान लेते हुए गुप्ता ने अधिकारियों को पार्क में बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जिस पर प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता, जेई, एसडीओ के नाम और मोबाइल नंबर लिखे होंगे। उन्होंने बताया कि एमडीसी सेक्टर-6 और 2 के बड़े पार्को का रखरखाव एचएसवीपी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने प्राधिकरण को पार्कों के रखरखाव के लिए तैनात किए गए मालियो की सूची भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ट्राइसिटी वूमन ग्रुप की संस्थापक एश्वर्या शर्मा और दीक्षा अरोड़ा ने गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर पूर्व आईएएस एसएस प्रसाद और उनकी धर्मपत्न रंजू प्रसाद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जनता दरबार में सुनी समस्याएं

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार के माध्यम से आमजन की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकतम समस्याओं का समाधान किया और बाकी समस्याओं के निवारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए। गुप्ता ने लगभग 40 शिकायतों की सुनवाई की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×