पर्यावरण का संरक्षण हम सभी का दायित्व : अरविंद मल्होत्रा
08:58 AM Jul 29, 2024 IST
Advertisement
सोलन, 28 जुलाई (निस)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज सोलन जिला की ग्राम पंचायत सेरी के गांव कालाघाट (शिल्ली) में पौधरोपण अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन अरविंद मल्होत्रा ने की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सभी का दायित्व है। वर्तमान में पर्यावरण की सुरक्षा ही भविष्य को हरा-भरा बना कर रख सकती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे इस अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक पौधरोपण करें ताकि भविष्य में ये पौधे पेड़ बनकर सभी के लिए लाभदायक बन सकें।
Advertisement
Advertisement