मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जोहड़ में अवैध कब्जाधारियों की बना डाली प्रॉपर्टी आईडी

12:15 PM Nov 11, 2024 IST
रेवाड़ी के कंकरवाली स्थित जोहड़ में चल रहा सौंदर्यीकरण का कार्य। -हप्र

रेवाड़ी, 10 नवंबर (हप्र)
प्रॉपर्टी आईडी की जिन खामियों को दूर कराने के लिए शहरवासियों के अफसर व कर्मचारी पसीने छुड़ा देते हैं, वहीं एक जोहड़ की जमीन की कई प्रॉपर्टी आईडी बनाकर अवैध कब्जों को न केवल बढ़ावा दिया गया है, बल्कि नगर परिषद का कारनामा भी उजागर हो गया है। आरोप है कि यह सब मिलीभगत के चलते हो रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 25 स्थित कंकरवाली में विशाल जोहड़ के सौंदर्यीकरण व इसकी चारदीवारी का कार्य चल रहा है। लेकिन इस जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जे करके जिन लोगों ने पक्के मकान व दीवारें खड़ी कर ली हैं, उन्हें छेड़ा तक नहीं गया है। हैरत की बात यह है कि कई अवैध कब्जाधारियों ने नगर परिषद से मिलीभगत करके मालिकाना हक पाने के लिए प्रॉपर्टी आईडी भी बनवा ली है जबकि सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि जोहड़ व जलाशयों को अवैध कब्जों से मुक्त रखा जाए।
वार्ड नंबर 25 की पार्षद बबीता देवी के पति ओमप्रकाश ने कहा कि उक्त जोहड़ से अवैध कब्जे छुड़वाने के लिए कई बार शिकायत दी गई है लेकिन इन पर कोई गौर नहीं किया गया। अब इस जोहड़ का सौंदर्यीकरण व चारदीवारी का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अतिक्रमण को अभी भी नहीं हटाया गया है। जोहड़ की जमीन पर अनेक लोगों ने पक्के मकान व दीवारें खड़ी कर ली है। उन्होंने कहा कि इन अवैध कब्जाधारियों ने नगर परिषद से प्रॉपर्टी आईडी भी बनवा ली है।
समाजसेवी कार्यकर्ता रतनलाल सैनी काफी समय से जोहड़ की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए लंबा संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त से भी की है।

Advertisement

Advertisement