मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जींद के लोगों के जी का जंजाल बनी प्रॉपर्टी आईडी

10:28 AM Aug 03, 2024 IST
जींद में लोगों से संपर्क करते कांग्रेस नेता रघबीर भारद्वाज। -हप्र

जींद, 2 अगस्त (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि शहर के लोगों के लिए प्रॉपर्टी आईडी गले का फांस बन रही है। दुकानदारों से लेकर शहर में रहने वाले लोगों की प्रॉपर्टी आईडी में गड़बड़ी की गई है। किसी के प्लाट का साइज ज्यादा तो किसी के प्लाट का साइज कम दिखाया गया है। इसके अलावा प्रॉपर्टी आईडी नंबर किसी का और उसका मालिक कोई और दिखाया गया है। यह सब पैसे ऐंठने का एक तरीका है। रघुबीर भारद्वाज शहर में पत्थर मार्केट से लेकर गोहाना रोड तक के दुकानदारों से जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जींद नगर परिषद आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है। जब तक कोई भी दुकानदार या मकान मालिक पैसे नहीं दे देता, तब तक उसकी प्रॉपर्टी आईडी ठीक नहीं की जा रही है। ऐसे में गरीब लोग नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं। दुकानदारों का आधा समय तो प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने में निकल जाता है। इस कारण उनकी दुकानदारी का काम भी प्रभावित होता है। विधानसभा चुनाव के बाद जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो लोगों को इन पॉर्टलों के झंझट से छुटकारा दिलाया जाएगा। इस मौके पर उनके ओम पटवारी, सतपाल रेढू, सुरेंद्र रेढू, बलवान मास्टर, राजेंद्र डॉक्टर, धर्मपाल प्रधान आदि भी थे।

Advertisement

Advertisement