मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आज भी लगेंगे प्रॉपर्टी आईडी कैंप : राजेश नागर

08:34 AM Jul 02, 2023 IST
बल्लभगढ़ की पुरी प्राणायाम सोसायटी में शनिवार को प्रॉपर्टी आईडी कैंप का निरीक्षण करते विधायक राजेश नागर। -निस

बल्लभगढ़, 1 जुलाई (निस)
तिगांव विधायक राजेश नागर ने शनिवार को पुरी प्राणायाम सोसायटी में लगे प्रॉपर्टी आईडी कैंप का निरीक्षण किया और लोगों से बात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। विधायक नागर ने बताया कि कई दिनों से तिगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रॉपर्टी आईडी कैंप लगाए जा रहे हैं। रविवार को भी कैम्प लगाए जाएंगे।
प्राणायाम सोसायटी में शनिवार को लगे शिविर में करीब 50 लोगों ने अपनी आईडी ठीक करवायी। यह कैंप 2 जुलाई को भी लगाया जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के काम को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जिसका असर दिखाई दे रहा है। विधायक ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी सही होने के बाद केवल एक नंबर कंप्यूटर में डालने से सारा डाटा सामने आ सकेगा, जिससे हाउस टैक्स, सीवर, विकास शुल्क, पानी कनेक्शन, प्रॉपर्टी ट्रांसफर आदि सभी कार्यों में मदद मिलेगी। ये कैंप उनके पल्ला, सेक्टर 37 स्थित कार्यालय पर भी लगा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
क्षेत्रतिगांवप्रॉपर्टीराजेशलगेंगेविधानसभा