गन्ने की नयी किस्म 15023 को बढ़ावा, 5 हजार प्रति एकड़ अनुदान देने की योजना
शाहाबाद मारकंडा, 3 नवंबर (निस)
शाहाबाद सहकारी चीनी मिल, चीनी मिल मजदूर संघ एवं मिल प्लांट की कर्मचारी यूनियन द्वारा की गई मांग पर कुरुक्षेत्र जिला के उपायुक्त एवं मिल के चेयरमैन राजेश जोगपाल, आईएएस के दिशा-निर्देशानुसार मिल प्रबंधकारिणी द्वारा पिछले 30-35 वर्ष से कार्यरत नियमित होने की बाट जोह रहे 21 दैनिक वेतन कर्मचारियों को नियमित किया गया है। इसके अलावा पूर्व में कार्यरत 11 कर्मचारियों को पदोन्नत भी किया गया है।
यह जानकारी मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने दी। इस अवसर पर मुख्य अभियंता सतबीर सिंह सैनी, इथनॉल प्लांट प्रबंधक रमेश सरोहा, मुख्य लेखा ऑफिसर राजीव धीमान, कर्मचारी डायरैक्टर नायब कौर, कार्यालय अधीक्षक बालकिशन मौजूद थे। मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने यह भी बताया कि गन्ने की नयी किस्म सीओ 15023 को बढ़ावा देेने के लिए किसानों को 5 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान दिये जाने की योजना है।
यह राशि गन्ना तकनीकी परियोजना के तहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गन्ने की किस्म सीओ 238 में लगने वाले रेड रोट जैसी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए यह फैसला किया गया है।
एमडी ने बताया कि यदि किसान सिंगल बड/चिप मैथेड से गन्ने की बिजाई करता है तो उसे भी 3 हजार रुपये प्रति एकड़ की अनुदान राशि दी जाएगी। दीपावली के उपलक्ष्य में मिल में दीवाली मिलन आयोजन हुआ तथा कर्मचारियों में लड्डू बांटे गए।