मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने का वादा

05:00 AM Jan 07, 2025 IST

नयी दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी)
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत उसने सत्ता में आने पर राष्ट्रीय राजधानी की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में इस योजना का ऐलान किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक तथा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे।

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की यह पहली बड़ी घोषणा है। इससे पहले, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि सत्ता में फिर से आने पर वह दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये की आर्थिक मदद देगी। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले महीने होने की संभावना है। शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे कर्नाटक मॉडल की तर्ज पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘प्यारी दीदी योजना’ का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने वादा किया कि दिल्ली में कांग्रेस के सत्ता में आने पर नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही इसे लागू किया जाएगा।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘आज मैं यहां ‘प्यारी दीदी योजना’ की शुरुआत करने आया हूं। हमें विश्वास है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और नए मंत्रिमंडल के पहले दिन हम राजधानी की प्रत्येक महिला को 2,500 रुपये देने की योजना लागू करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की ताकत देश की ताकत है और कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है।

Advertisement

Advertisement