हाथी ने बुजुर्ग दम्पति पर हमला कर उतारा मौत के घाट
07:25 AM Jan 09, 2025 IST
Advertisement
देहरादून, 8 जनवरी (एस)
जिले के जोलीग्रांट में जंगलात चौकी के नजदीक हाथी ने बुजुर्ग दम्पति पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जौलीग्रांट जंगलात चौकी के नजदीक हाथी ने एक दंपति पर हमला कर दिया है । इस सूचना पर वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी प्रकाशचंद्र तिवारी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई । टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि उक्त महिला व पुरुष की मृत्यु हो चुकी थी जिनके शवों को स्ट्रेचर द्वारा जंगल से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों की पहचान राजेंद्र पंवार (70 वर्ष ) व सुशीला पंवार ( 65) के रूप में हुई है।
Advertisement
Advertisement