For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘स्पेडेक्स’ उपग्रहों का डॉकिंग प्रयोग आज : नारायणन

07:09 AM Jan 09, 2025 IST
‘स्पेडेक्स’ उपग्रहों का डॉकिंग प्रयोग  आज   नारायणन
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 8 जनवरी (एजेंसी)
प्रख्यात रॉकेट वैज्ञानिक एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नवनियुक्त अध्यक्ष वी. नारायणन ने बुधवार को कहा कि यह वह समय है, जब अंतरिक्ष एजेंसी महत्वपूर्ण मिशनों पर काम कर रही है। इसरो ने 30 दिसंबर को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पेडेक्स) मिशन की शुरुआत की थी और ‘स्पेडेक्स’ उपग्रहों का डॉकिंग प्रयोग 9 जनवरी को किया जाएगा। इस महीने जीएसएलवी के जरिये नौवहन उपग्रह ‘एनवीएस 02’ के प्रक्षेपण का कार्य प्रगति पर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement