For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजवि का प्रोफेसर बनाएगा इसरो के लिए कार्बन नैनो ट्यूब

12:12 PM Nov 11, 2024 IST
गुजवि का प्रोफेसर बनाएगा इसरो के लिए कार्बन नैनो ट्यूब
हिसार स्थित गुजविप्रौवि में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को इसरो से मिले प्रोजेक्ट की प्रति सौंपते डॉ. रमेश कुमार। -हप्र
Advertisement

हिसार, 10 नवंबर (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजवि प्रौवि), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ मिलकर शोध कार्य करेगा। गुजविप्रौवि के भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार को इस शोध कार्य के लिए 60 लाख रुपए का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में डॉ. रमेश कुमार कार्बन नैनो ट्यूब विकसित करेंगे और इसकी इलेक्ट्रिकल तथा ऑप्टिकल प्रॉपर्टी को स्टडी करेंगे। इन कार्बन नैनो ट्यूब को इसरो अपनी सेटेलाइट एप्लीकेशन में प्रयोग करेगा। इस प्रोजेक्ट में केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के दो अन्य प्रोफेसर भी शामिल हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह विश्वविद्यालय तथा समस्त हरियाणा के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अब हमारा विश्वविद्यालय तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू इसरो के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए मिलकर मैटिरियल विकसित करेंगे। यह पहली बार है कि जब गुजविप्रौवि के किसी शिक्षक को इसरो से प्रोजैक्ट मिला है। इसके लिए उन्होंने डा. रमेश कुमार, उनकी टीम तथा पूरे भौतिकी विभाग को बधाई दी है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी डा. रमेश कुमार व उनकी टीम ने बधाई दी है तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि वे तथा उसकी टीम इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इसरो के अंतरिक्ष कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। यह उनके लिए अत्यंत गर्व की बात है। वे इस शोध को उच्चतम स्तर प्रदान करने का प्रयास करेंगे। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशीष अग्रवाल ने डा. रमेश कुमार को विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तथा डीन प्रो. सुजाता सांघी व विभाग के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement