मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्रोफेसर एमएम गोयल ने ब्राजील में किया भारत का प्रतिनिधित्व

07:35 AM Jun 28, 2024 IST
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 27 जून (हप्र)
प्रोफेसर एमएम गोयल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं नीडोनोमिक्स स्कूल ऑफ थॉट के प्रवर्तक हाल ही में वैकारिया ब्राजील में अपना मुख्य भाषण देने के बाद लौटे हैं, ने कहा कि नीडोनोमिक्स की नीडो-शिक्षा ब्राजील और भारत सहित दुनियाभर में युवाओं के दिमागों में नीडो-प्रज्वलन के साथ सभी शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में नीडो-खुशी पैदा करती है। नीडोनोमिस्ट प्रो. एमएम गोयल ने कहा कि अर्थव्यवस्था के हितधारकों को ग्रीडोनोमिक्स के कारण उत्पन्न समसामयिक समस्याओं के समाधान हेतु नीडोनॉमिक्स को अपनाना चाहिए। प्रो. गोयल ने बताया कि हितधारकों को नीडोनॉमिक्स के सिद्धांत को नीडो-कंजम्पशन, नीडो-सेविंग, नीडो-प्रोडक्शन, नीडो-इन्वेस्टमेंट, नीडो-डिस्ट्रीब्यूशन, परोपकारिता, नीडो-ट्रेड सहित अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स समाधान सोचना चाहिए ताकि लोगों की नीडो-वेल्थ, नीडो-हेल्थ और नीडो-हैप्पीनेस सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement