रामदेव महाराज के जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा
नारनौल, 27 अक्तूबर (हप्र)
नामदेव समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर रविवार को कलश एवं शोभायात्रा का आयोजन मंदिर ट्रस्ट श्री नामदेव जी महाराज छिपी जोहड़ नारनौल के तत्वावधान में किया गया।
कलश यात्रा श्री नामदेव भवन रविदास मार्ग पुरानी सराय नारनौल से शुरू हुई। इसकी अगवाई ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष चंद्र वर्मा ठेकेदार ने की। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने पूरे भक्ति भाव एवं श्रद्धा भावना के साथ कलश को अपने सर पर उठाया। इस अवसर पर सुभाष ठेकेदार ने कहा कि वर्तमान समय में नामदेव जी की शिक्षाओं का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। हमें इनका अनुसरण करना चाहिए। यात्रा रविदास मार्ग पुरानी सराय, पुरानी कचहरी, गर्ल्स आईटीआई, तालाब बहादुर सिंह, पुलिस लाइन, अग्रसेन चौक से होकर गुजरी। शहर के प्रसिद्ध छिपी होटल के संचालक सत्यनारायण जाजपुरिया ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। यात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर मोहल्ला छिपी जोहड़ नारनौल पर पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पश्चात महायज्ञ का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में प्रमुख रूप ट्रस्ट प्रधान कैलाश चौधरी, निरंजन लाल, बृज मोहन गोठरवाल, ओम प्रकाश नागर, पूरण मल, जगदीश प्रसाद, नामदेव समाज समिति के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश लोहारिया, ट्रस्ट सचिव एडवोकेट सत्यनारायण वर्मा, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, उप प्रधान प्रदीप कुमार वर्मा, सुभाष कश्यप, ब्रह्म प्रकाश थेपडा, सुभाष चंद्र दुबलनिया, मेजर रामनिवास, मुकेश डीपीई शामिल रहे।