For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

खुले दरबार में आयीं बिजली, पानी और फैमिली आईडी की समस्याएं

10:37 AM Jun 18, 2024 IST
खुले दरबार में आयीं बिजली  पानी और फैमिली आईडी की समस्याएं
पानीपत में सोमवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सहकारिता मंत्री। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 17 जून (वाप्र)
गांव दिवाना और खलीला प्रह्लादपुर मे सोमवार को खुले दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विकास, पंचायत एवं सहकारिता राज्यमंत्री महिपाल ढांडा ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों के सहयोग से ज्यादातर का समाधान किया। दोनों गांवों के लोगों ने इस दौरान 120 जन समस्याएं बताईं।
मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि उनके पास जो भी समस्याएं पहुंची है उनका निदान संभव है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में दिवाना गांव 80 व प्रहलादपुर में 40 के करीब जन समस्याएं आई। गांवों के ज्यादातर लोगों ने बिजली, पानी,जमीन, पेंशन, फैमिली आईडी से संबंधित समस्याएं रखी। कार्यक्रम में अपनी समस्या लेकर पहुंचे एक दिव्यांग बच्चे विश्वजीत ने सरकार से पेंशन की मांग रखी। इस मौके पर ग्रामीणों ने पानी की निकासी व किसानों द्वारा खेत की मार्ग पक्के करने की अपील की। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके कार्य प्राथमिकता के आधार पर होंगे। कार्यक्रम में कुछ लोगों ने प्लाट देने की मांग भी मंत्री से की। खलीला प्रह्लादपुर में ग्रामीणों ने गांव के बीच तालाब की चारदिवारी करने, चौपाल का निर्माण कराने, रेलवे ब्रिज चालू करने, सब हेल्थ सेंटर की चारदीवारी व मुख्य द्वार बनाने की मांग रखी। कई महिलाओं ने बिजली के बिल ज्यादा आने की शिकायत की। कई ग्रामीणों ने गांव में बढ़ रही बिजली चोरी की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया व तत्काल इस पर कार्रवाई करने की अपील की। एक अन्य मामले में मंत्री ने ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्ट करने,उसकी पेमेंट रोकने के निर्देश दिये। कई ग्रामीणों द्वारा मकान की मरम्मत करने के भी प्रार्थना पत्र मंत्री को दिए गए। पुलिस विभाग से जुड़ी एक समस्या पर मंत्री ने संज्ञान लिया व पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात न्याय दिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ नरेंद्र जागलान, सरपंच जगबीर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×