For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में बस चालक की मौत

07:39 AM May 26, 2024 IST
निजी बस दुर्घटनाग्रस्त  हादसे में बस चालक की मौत
Advertisement

सोलन, 25 मई (निस)
सोलन-पुलवाहल-जोड़ना रूट पर चलने वाली निजी बस शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के तहत पुलबाहल मेंं हादसे का शिकार हो गई। धारटुखाड़ी नाला में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह बस शुक्रवार को प्रधानमंत्री की नाहन रैली में यात्रियों को लेकर गई थी। सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाने के बाद बस में ड्राइवर और कंडक्टर ही थे। लौटते वक्त धारटूखाड़ी के समीप चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में चालक व परिचालक ही सवार थे। मृतक की पहचान कपिल कुमार( 30) पुत्र लोक बहादुर गांव थनोग, राजगढ़ के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया। बस परिचालक महेश कुमार (30) पुत्र बलदेव गांव बरेड़ी, राजगढ़ को घायल अवस्था में सोलन अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×