मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राजकीय कन्या विद्यालय, जुआं की प्राचार्य निलंबित

10:47 AM Jul 27, 2024 IST
Advertisement

सोनीपत, 26 जुलाई (हप्र)
प्री-बोर्ड परीक्षा में छात्राओं को प्रश्न-पत्र प्रिंट करवाकर नहीं देने के मामले में गांव जुआं स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य पर गाज गिरी है। शिक्षा विभाग ने आदेशों के बावजूद नियमों की अवहेलना करने पर प्राचार्य ममता वर्मा को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि के दौरान प्राचार्य का रिपोर्टिंग मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सोनीपत रहेगा। प्राचार्य को मुख्यालय छोड़ने से पहले सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।
शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों को प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के आदेश दिए थे। प्री-बोर्ड परीक्षाएं दिसंबर-2023 में आयोजित करवाई गई थी। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों की मेल आईडी पर प्रश्न-पत्र भेजते हुए उसे प्रिंट करवाकर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का प्रबंध भी स्कूल प्राचार्यों को अपने स्तर पर करना था। प्राचार्यों को यह कार्य स्कूल फंड से करवाना था। इसके बावजूद गांव जुआं स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य ममता वर्मा ने छात्राओं को प्रश्न पत्र प्रिंट करवाकर नहीं दिए थे। छात्राओं को उत्तर पुस्तिकाएं भी उपलब्ध नहीं करवाई गई थी। जिस कारण अध्यापकों को प्री-बोर्ड परीक्षा करवाने के लिए ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखने पड़े थे। छात्राओं को उत्तर लिखने के लिए अपनी कॉपियों से पेज फाड़ने पड़े थे। गुस्साई छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया था। ग्रामीणों ने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सोनीपत के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे। टीम ने मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी थी। इसके आधार पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement