गोहाना में प्रधानमंत्री की रैली कल
सोनीपत, 23 सितंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोहाना में पानीपत-रोहतक हाईवे पर सेक्टर-14 के पास 25 सितंबर को होने वाली जन आशीर्वाद रैली को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर 7 जिलों की पुलिस के साथ ही सशस्त्र व रिजर्व पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा में 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में डीसीपी व एसपी स्तर के 10 से अधिक अधिकारियों के साथ ही एसीपी व डीएसपी स्तर के करीब 30 अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। साथ ही एसआई व इंस्पेक्टर रैंक के 100 से अधिक अधिकारी नियुक्त रहेंगे। पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस टीम के साथ ही खुफिया तंत्र भी मुस्तैद है। पुलिस की जांच के बगैर कोई भी व्यक्ति रैली स्थल तक नहीं पहुंच सकेगा।