For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पंचायत स्तर पर होगा सीधा प्रसारण

12:54 PM Sep 03, 2021 IST
प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पंचायत स्तर पर होगा सीधा प्रसारण
Advertisement

शिमला, 2 सितंबर (निस)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में कोविड के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले हेल्थ वर्कर व मोटिवेटर से 6 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण पंचायत स्तर पर किया जाएगा। पीएम के संवाद कार्यक्रम के संदर्भ में बुलाई गई एक बैठक में ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 18 प्लस आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया है और राज्य पूरे देश में अव्वल रहा है।

Advertisement

इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य पर 6 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला के प्रत्येक विस क्षेत्र में दो-दो स्थानों पर एलईडी के जरिए दिखाया जाएगा, जिसके स्थान सभी एसडीएम जल्द से जल्द चिन्हित करें। राघव शर्मा ने कहा कि सभी एसडीएम, बीडीओ भी वर्चुअली शामिल होंगे। शहरी निकायों के अलावा पंचायतों में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा, जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल होंगे और विशेष रूप से लाभार्थियों को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने लाभार्थियों व कोविड वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों की सूची जल्द से जल्द सौंपने को कहा। उन्होंने सभी तैयारियां तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

राघव शर्मा ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। बैठक में सभी एसडीएम, बीडीओ तथा बीएमओ उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×