मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राइमरी अध्यापक फिनलैंड में लेंगे ट्रेनिंग

10:18 AM Sep 28, 2024 IST

चंडीगढ़, 27 सितंबर (हप्र)
पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज नई दिल्ली में फिनलैंड के राजदूत के साथ एक समझौता (एमओयू) हस्तांतरित किया गया। इस मौके पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारी शिक्षा संबंधी यह समझौता फिनलैंड के साथ हो रहा है, जिससे हमारे राज्य का प्राइमरी शिक्षा ढांचा मजबूत होगा और साथ ही दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध भी प्रगाढ़ होंगे। दिल्ली के बाद पंजाब देश का दूसरा राज्य बन गया है जिसने प्राइमरी अध्यापकों को फिनलैंड से प्रशिक्षण दिलाने के लिए यह समझौता किया है। बैंस ने बताया कि पंजाब के सरकारी प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुरकु में भेजने का फैसला किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि फिनलैंड पूरी दुनिया में प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी देश है।

Advertisement

Advertisement