For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़कों पर उतरे प्राथमिक शिक्षक, लघु सचिवालय पर दिया धरना

10:14 AM Jul 05, 2023 IST
सड़कों पर उतरे प्राथमिक शिक्षक  लघु सचिवालय पर दिया धरना
जींद में मंगलवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन करते प्राथमिक शिक्षक। -हप्र
Advertisement

जींद, 4 जुलाई (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर मंगलवार को जिलाभर के प्राथमिक शिक्षकों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया और उसके बाद प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को स्कूल मर्जिंग के खिलाफ ज्ञापन भेजा। धरने की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान रूपेन्द्र गोयत एवं राजेश खर्ब ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन जितेन्द्र बेनीवाल ने किया।
अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान रूपेन्द्र गोयत ने कहा कि राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र चुनावी वादे एवं भाषणों के बिल्कुल विपरीत काम कर रही है। जनता के नारे सब पढ़े सब बढ़े, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और काम कन्या विद्यालय मुक्त करने का कर रहे है। देश के प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों अमेरिका में भाषण देते हुए कहा कि हम प्रत्येक सप्ताह एक नया विश्वविद्यालय हर दिन नया कॉलेज खोल रहे हैं, लेकिन यहां इसके बिल्कुल विपरीत हर दिन स्कूल बन्द करने के फ रमान जारी हो रहे हंै और हकीकत सबके सामने है। राजेश खर्ब ने कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबको शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार जैसी महत्वपूर्ण सुविधा देना सरकार का काम होता है लेकिन वर्तमान सरकार अपने दायित्वों से भागते हुए प्रत्येक जन सेवा को व्यापार की वस्तु बनाने पर तुली हुई है, जिसकी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ घोर निंदा करता है। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement