For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Prevention of Ear Infection in Winters ठंड में कान का रखें खास ध्यान

04:05 AM Jan 08, 2025 IST
prevention of ear infection in winters  ठंड में कान का रखें खास ध्यान
कान संबंधी समस्या की जांच करती चिकित्सा कर्मी
Advertisement

ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है लेकिन जब बंद नाक खोलने के लिए नोज ब्लो करते हैं तो वह कान में इन्फेक्शन की वजह बन सकता है। इसका जोखिम बच्चों को ज्यादा होता है। हालांकि ईयर इन्फेक्शन व दर्द के और भी कारण हैं। तो सर्दी में कान संबंधी रोगों व रोकथाम के बारे में नई दिल्ली स्थित ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. नेहा सूद से रजनी अरोड़ा की बातचीत।

Advertisement

सर्दी के मौसम में ठंडी हवा के एक्सपोजर से सेहत से जुड़ी कई तरह की परेशानियां सिर उठाती हैं, जिनमें से एक है-कान में दर्द। यही वजह है कि अक्सर लोग कान में रूई लगाते या ईयर मफ, मफलर, स्कार्फ से अपने कान ढकते देखे जा सकते हैं। इनसे कान में हवा नहीं जा पाती और कान में दर्द नहीं होता।
जिन्हें है ज्यादा रिस्क
कान में दर्द यूं तो हर उम्र में होता है,लेकिन बच्चों को ज्यादा होता है। इसकी रिस्क कैटेगरी में आते हैं - ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित व्यक्ति जिनके चेहरे से मस्तिष्क तक संकेत पहुंचाने वाला तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है। ऐसे व्यक्ति के लिए सर्दी के मौसम में चलने वाली ठंडी हवा असहनीय होती है। पीड़ित व्यक्ति के चेहरे के एक तरफ तेज दर्द रहता है जिसकी वजह से कान में भी दर्द रहता है। इसे न्यूरोपैथिक दर्द भी कहा जाता है।
रिस्क के मामले में दूसरी कैटेगरी में वे लोग आते हैं, जिन्हें जुकाम-खांसी, अपर रेस्पेरेटरी ट्रेक इन्फेक्शन और वायरल इन्फेक्शन बहुत होते हैं। यह इन्फेक्शन छोटे बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है। इसे सेक्रेटरी ओटिटिस मीडिया कहा जाता है। इसमें नाक में सूजन आ जाती है, बलगम बनने लगती है। नाक बंद होने पर सांस लेने में दिक्कत होती है। सांस लेने के लिए व्यक्ति आमतौर पर नोज ब्लो करते हैं यानी नाक से तेजी से हवा अंदर खींचते हैं और फिर बाहर छोड़ते हैं।
इन्फेक्शन की स्थिति व वजह
नाक ब्लो करने से बलगम नाक और कान के मध्य भाग को जोड़ने वाली यूस्टेकियन ट्यूब में पहुंच जाता है व ट्यूब को ब्लॉक कर पस या इन्फेक्शन का रूप ले लेता है। जिसकी वजह से कान में हल्का-हल्का दर्द रहता है। कई बार यह पस या इन्फेक्शन साउंड को ब्रेन तक पहुंचाने वाली मिडल ईयर की हड्डियों (मैलियस, इनकस या स्टेपीस बोन) में भी चला जाता है। एक्यूट सपुरेटिव ओटिटिस मीडिया की स्थिति आ जाती है।
सुनने की क्षमता पर असर
इन्फेक्शन की वजह से पीड़ित व्यक्ति को बुखार के साथ कान में भारीपन, तेज दर्द रहता है। कान के पर्दे के फटने और खून या पस आने का खतरा रहता है। इलाज न हो पाने के कारण कान में इन्फेक्शन हड्डियों को भी गला सकता है। ऐसे में बाहर से आने वाली साउंड ब्रेन तक ठीक तरह से नहीं पहुंच पाती। साउंड कंडक्ट न होने के कारण ठीक तरह से सुनाई नहीं देता। कई मामलों में इससे व्यक्ति की सुनने की क्षमता कम भी हो जाती है।
क्यों होता है दर्द
कान में दर्द कई कारणों से हो सकता है- वैक्स होना, फंगल इन्फेक्शन होना, मिडल ईयर में इन्फेक्शन, कान में बलगम जाने पर, गले में टॉन्सिल होना, दांतों में सड़न की वजह से दर्द होना, कान के सामने जबड़े का टेम्पोरेनडिबुलर जोड़ में सूजन या आर्थराइटिस का दर्द होना, गले में पीछे की तरफ मौजूद फैरिन्जियल वॉल में लाल दाने होना या बैक्टीरियल इन्फेक्शन होना।
न करें अनदेखी
आमतौर पर कान में दर्द हो, तो कान में मैल की वजह से दर्द होने की आशंका से बात टालना गलत है। दर्द के लिए टेम्परेरी पेन किलर ले सकते हैं। लेकिन सर्दी-जुकाम होने पर कान में दर्द और ब्लॉकेज महसूस हो, तभी डॉक्टर से कंसल्ट करना बेहतर है।
क्या है उपचार
डॉक्टर ओटोस्कोप इंस्ट्रूमेंट से कान के अंदरूनी भाग की जांच कर इन्फेक्शन का पता लगाते हैं और ओटोमाइकोटिक प्लग लगा कर इन्फेक्शन को साफ करते हैं। पेन किलर और एंटीबॉयोटिक दवाइयां, कान में डालने के लिए एंटी फंगल या एंटी बैक्टीरियल ईयर-ड्रॉप्स और नेज़ल स्प्रे दी जाती हैं। दर्द ज्यादा हो तो उन्हें घर पर हीट-पैड थैरेपी करने की सलाह भी देते हैं।
ऐसे करें बचाव
जब भी सर्दी-जुकाम हो और कान में जरा सा भी दर्द हो रहा है, तो इग्नोर न कर ईएनटी सर्जन को फौरन दिखाएं। जहां तक संभव हो, नाक जोर से ब्लो न करें। वहीं इन्फेक्शन की वजह से कान से पस बाहर आने को इग्नोर नही करें। ईएनटी डॉक्टर की निगरानी में पस सूखने तक और ईयर ड्रम पूरा ठीक होने तक इलाज कराएं। कान में वैक्स साफ करने के लिए ईयर बड या पिन का इस्तेमाल करना या खाने का तेल डालना सरासर गलत है। यह वैक्स जबड़े से खाना चबाने के दौरान अपने आप बाहर आ जाती है। डेली रूटीन में नहाते वक्त कान को उंगली से साफ कर लेना ही काफी है। जरूरी हो तो वैक्स नरम करने के लिए हफ्ते में एकाध बार एंटी फंगल या एंटी बैक्टीरियल ड्राप्स या दवाई डालना फायदेमंद है। अगर वैक्स ज्यादा महसूस हो रही है तो ईएनटी डॉक्टर को कंसल्ट करें।यथासंभव शरीर को गर्म रखें। अगर पैर के तलवे, नाक की टिप और कान गर्म हैं-तो माना जाता है कि बॉडी का टेम्परेचर ठीक है। अगर ये हिस्से ठंडे हैं, तो इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement