हिसार के 10 नशा तस्करों की प्रॉपर्टी फ्रीज करने की तैयारी
हिसार, 24 अप्रैल (हप्र)
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बुधवार को नशीले पदार्थों तथा अवैध नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु अधिकारियों की बैठक ली और ऐसे पदार्थों व दवाओं की तस्करी करने वाले अपराधियों को पकड़कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि हिसार में 10 नशा तस्कर ऐसे हैं, जिनकी प्रॉपर्टी की पहचान की जा रही है ताकि कानून के तहत उसे फ्रीज किया जा सके।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 23 से 31 मार्च, 24 तक 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 16 मामलों में नशे के सोर्स को भी ट्रेस किया गया है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने आने वाले दिनों में पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एनकोर्ड तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग तस्करी एवं नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से ठोस कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने स्कूल, कॉलेज व अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं में नशा मुक्ति की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नशे से ग्रस्त व्यक्तियों के इलाज के लिए अग्रणी कार्य कर रही संस्थाओं के साथ मिलकर नशा मुक्ति केंद्रों की सहायता से उनके परिवारों को प्रोत्साहित करने की हिदायत दी।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनसेफ बिल्डिंगों की पहचान की जाए, जहां नशे से संबंधित कार्य किए जाते हैं, ऐसी सभी बिल्डिगों को प्रशासन द्वारा नष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा तस्करों द्वारा अर्जित की गई संपतियों को जब्त भी किया जा सकता है।