शंखाढाल भंडारे के लिए तैयारियां जोरों पर
पिहोवा, 22 अक्तूबर (निस)
डेरा सिद्ध बाबा गरीबनाथ मठ में होने वाले दो दिवसीय समारोह की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं। 8 मान 32 धूनी व शंखाढाल भंडारे के लिए आने वाले साधु-संतों को ठहरने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। धीमान धर्मशाला, रामलीला भवन, दशनाम अखाड़ा, व्यास धर्मशाला, माता बाला सुंदरी धर्मशाला, अपना आश्रम कैलाश धाम सहित निकट के क्षेत्र की सभी धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है । अरुणाय स्थित धर्मशाला में भी तीस कमरे रखे गए हैं। ब्रह्मयोनि रोड स्थित पृथु पार्क में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है, जहां पर संत समागम व योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री का प्रवचन होगा। कन्हैया मित्तल भजन संध्या में भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। डेरा के महंत पीर शेर नाथ सभी तैयारियां का जायजा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि भंडारे में भोजन की व्यवस्था के लिए लगभग 1500 सेवक गुजरात से सेवा हेतु आएंगे। इसी तरह संगमेश्वर सेवा दल के भी 300 से अधिक सेवक भोजन व्यवस्था को संभालेंगे। भंडारे में भोजन तैयार करने के लिए लगभग 100 हलवाई लगाए जाएंगे।