भविष्य की मोबिलिटी को नया आयाम देने की तैयारी
चंडीगढ़, 29 नवंबर (ट्रिन्यू)
इंजीनियरिंग डिजाइन और नवाचार के प्रतीक कार्यक्रम बाहा एसएई इंडिया 2025 के वर्चुअल राउंड की शुरुआत आज चितकारा यूनिवर्सिटी में भव्य रूप से हुई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 175 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका उद्देश्य सिंगल सीटर एटीवी (ऑल-टेरेन व्हीकल) के निर्माण और प्रदर्शन में उत्कृष्टता हासिल करना है। बाहा एसएई इंडिया प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, जिनमें हर चरण पहले से अधिक चुनौतीपूर्ण होगा। वर्चुअल राउंड में डिजाइन, लागत और बिक्री मूल्यांकन, सस्टेनेबिलिटी इवेंट, और इंजन सिमुलेशन इवेंट शामिल हैं। इसमें आईपीजी कारमेकर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग कर वर्चुअल डायनेमिक इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में चार श्रेणियां शामिल की गई हैं। इनमें बाहा, एम-बाहा, एच-बाहा (हाइड्रोजन आधारित वाहन), ई-बाहा (इलेक्ट्रिक वाहन) शामिल हैं। ऐ-बाहा (ड्राइवरलेस वाहन), एच-बाहा और ऐ-बाहा में इस बार उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है। चितकारा यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. संधीर शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करता है। बाहा एसएई इंडिया के अध्यक्ष बलराज सुब्रमण्यम ने इसे नवाचार और लर्निंग का प्रतीक बताते हुए नई थीम ‘फ्यूजन फॉर फ्यूचर’ की घोषणा की। प्रो-चांसलर डॉ. मधु चितकारा ने कहा कि बाहा एसएई इंडिया के साथ हमारी साझेदारी ने छात्रों और उद्योगों के बीच एक मजबूत पुल बनाया है। भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) के महाप्रबंधक ने कहा कि बीपीसीएल नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का समर्थन जारी रखेगा।