सेक्टर 24 में हाई मास्ट लाइट्स का उद्घाटन
07:37 AM Nov 30, 2024 IST
चंडीगढ़ के सेक्टर-24 दशहरा मैदान में हाई मास्ट लाइट्स का उद्घाटन करते स्थानीय काउंसलर सौरभ जोशी। -हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 नवंबर (हप्र)
लंबी प्रतीक्षा के बाद सेक्टर-24 दशहरा मैदान में हाई मास्ट लाइट्स का उद्घाटन काउंसलर सौरभ जोशी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत भूमि पूजन से हुई, जिसे पं. विनोद शास्त्री ने संपन्न किया। इस अवसर पर संत नवीन सरहदी जी पीठाधीश्वर वाल्मीकि मंदिर सेक्टर-24 भी उपस्थित थे। सेक्टर-24 के सस्ते मकानों के निवासियों ने काउंसलर सौरभ जोशी के प्रयासों से उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा होने पर उनका आभार जताया । इस मौके पर हरभजन सिंह, दौलत शर्मा, हकम सरहदी, रमेश भट्ट, करण सरहदी, बदेल मंगाल, किरण, सरोज, काजल, देव राज शामिल थे।
Advertisement
Advertisement