मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूरे प्रदेश में लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर : एमडी

07:10 AM Aug 25, 2023 IST
होडल में बृहस्पतिवार को बिजली विभग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते एमडी अमित खत्री। -निस

होडल, 24 अगस्त (निस)
हरियाणा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में टयूबवैलों के अधूरे पड़े कनेक्शनों को देने, ढाणियों तक कनेक्शन व उपभोक्ताओं को मूलभूत बिजली सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है। विभाग जल्द ही पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटरों के बाद प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू करेगा।
यह बात हरियाणा बिजली बोर्ड के एमडी अमित खत्री ने होडल लघु सचिवालय में बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
इससे पूर्व बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जोगेन्द्र सिंह एससी, सत्तार खान एसई, कुलदीप अत्री एक्सीयन, कुलदीप अत्री एक्सीयन के अलावा पलवल, नूंह सर्कल के एसडीओ मौजूद थे। बैठक में एमडी अमित अत्री ने सभी सर्कलों में बिजली विभाग के अधिकारियों से उनको आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली तथा बकाया राशि रिकवरी ज्यादा से ज्यादा करने के आदेश दिये।

Advertisement

Advertisement