मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्रवीण कुमार ने लगाई चांदी सी ऊंची छलांग

06:33 AM Sep 04, 2021 IST
Advertisement

टोक्यो, 3 सितंबर (एजेंसी)

भारत के प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी-64 स्पर्धा का रजत पदक जीता। इसके साथ ही देश ने इन खेलों में 11 पदक अपने नाम कर लिये हैं। 18 साल के प्रवीण ने पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकार्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वह ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम एडवर्ड्स के पीछे रहे, जिन्होंने 2.10 मीटर की कूद से सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कहा, ‘मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। यह कूद शानदार थी। यह मेरे पहले पैरालंपिक खेल हैं और आगे क्या होता देखते हैं।’

Advertisement

यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है और 2019 में खेल में आने के बाद पहला बड़ा पदक भी। नोएडा के प्रवीण यहां भारतीय दल के सबसे युवा पदक विजेता भी बन गये हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने 2 मीटर की कूद लगायी तो मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया, क्योंकि इससे पहले यह थोड़ी कम थी। लेकिन इसके बाद मैंने दो मीटर से ऊपर की कूद लगायी। इस उपलब्धि के लिये मैं अपने कोच को श्रेय देता हूं।’

Advertisement
Tags :
कुमारचांदीछलांगप्रवीण
Advertisement