आबूधाबी में प्रताप स्कूल के प्रतीक ने जीता सिल्वर मेडल
खरखौदा (सोनीपत), 24 दिसंबर (हप्र)
5वीं जूनियर वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप, आबूधाबी में प्रताप स्कूल के प्रतीक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल देश के नाम किया। प्रतीक का खरखौदा बाइपास से प्रताप विद्यालय तक खुली जीप में विजयी जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया। स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि 9वीं कक्षा का छात्र प्रतीक ने इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर 3 मेडल जीत चुका है। प्रतीक के पिता संदीप शर्मा व दादा महाबीर शर्मा ने बताया कि प्रताप स्कूल में सिर्फ 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद आज अंतर्राष्ट्रीय मेडल लाकर नाम रोशन कर दिया। कोच जगमेंद्र पांचाल ने बताया कि इस वर्ष स्कूल के खिलाड़ियों ने पेंचक सिलाट में यह दूसरा इंटरनेशनल मेडल जीता है। इससे पहले इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर द्रोणाचार्य ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया व अन्य ने प्रतीक का स्वागत किया।
स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में प्राचार्या दया दहिया समेत स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व विभिन्न खेलों के कोचों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व बधाई दी।