ओमान से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी मनीषा के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े
सोनीपत, 25 दिसंबर (हप्र)
महिला हॉकी जूनियर एशिया कप में मेडल जीतकर लौटी हॉकी खिलाड़ी मनीषा दहिया के स्वागत में गांव नाहरी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह ग्रामीणों की तरफ से आयोजित किया गया है। मनीषा 7 से 15 दिसंबर तक ओमान के मस्कट में आयोजित जूनियर एशिया कप की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रही। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खेल मंत्री गौरव गौतम व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कृष्णा गहलावत ने शिरकत की। प्रशिक्षक कुलदीप सिवाच ने बताया कि बुधवार को आयोजित हुए सम्मान समारोह में मनीषा दहिया को खुली जीप में बैठाकर स्वागत जलूस निकाला गया। खेल प्रेमियों ने डीजे पर बज रहे गानों की धुन पर नाचते गाते हुए मनीषा का स्वागत किया। साथ ही खेल प्रेमियों ने मनीषा को फूल व रुपयों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मनीषा दहिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी में अभ्यास करती थी। उन्होंने बताया कि हॉकी खिलाड़ी मनीषा दहिया को ग्रामीणों सम्मान में नगद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता गांव नाहरी के रवि दहिया ने भी शिरकत की। पिता नफे सिंह ने बताया कि बेटी ने देश को गोल्ड मेडल जीताकर परिवार व गांव का नाम रोशन किया है। मां चंद्रवती बताया कि मनीषा को महिला हॉकी लीग में दिल्ली की टीम ने अपने दल में शामिल किया है।