नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन
खरखौदा (सोनीपत), 18 अक्तूबर (हप्र)
उत्तराखंड के बाजपुर में आयोजित सीबीएसई नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल, खरखौदा ने ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड समेत 7 मेडल जीते।
मेडल विजेता खिलाडिय़ों में अंडर-19 में शिवम ने 63 किलो व हिमांशु ने 73 किलो ने गोल्ड, कृष ने प्लस 78 किलो में सिल्वर, कुनाल कटारिया ने 78 किलो व अर्पित कुमार ने 48 किलो में ब्रांज मेडल, अंडर-17 में नितेश ने 51 किलो में गोल्ड व प्रतीक ने 48 किलो में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली एसजीएफआई नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उन्हें पूरा भरोसा है कि एसजीएफआई नेशनल चैंपियनशिप में ये खिलाड़ी मेडल प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के ताईक्वांडो के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 21, नेशनल लेवल पर 64 व स्टेट लेवल पर 2716 मेडल जीतकर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।
मेडल विजेता खिलाड़ियों का स्कूल प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डा. सुबोध दहिया ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।