श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा श्री गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव : अजराना
कुरुक्षेत्र, 12 नवंबर (हप्र)
श्री गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव 13 से 15 नवंबर तक बड़े ही श्रद्धाभाव एवं उत्साह के साथ धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली किरमिच रोड तथा ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में मनाया जाएगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने इस समागम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। ये जानकारी संस्था के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने दी। उन्होंने बताया कि समागम को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। प्रकाश उत्सव को लेकर गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली में 13 नवंबर को सुबह श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज का अखंड पाठ का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर संस्था की कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर सहित शहर की अलग-अलग धार्मिक जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में कीर्तन समागम होगा। इससे पहले 14 नवंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया और पंज प्यारों की अगुवाई में महान नगर कीर्तन सजाया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली से शुरु होने वाले इस महान नगर कीर्तन में जिला भर से भारी गिनती में संगत शिरकत करेंगी। यह नगर कीर्तन किरमिच रोड, चनारथल रोड, ढिल्लो काॅलोनी, अकाश नर्सरी, गोबिंदगढ़, सलारपुर रोड, रेलवे रोड, कुटिया वाली गली, गुलजारी लाल नंदा मार्ग, अंबेडकर चैक, छोटा बाजार, सिकरी चैक, शास्त्री मार्किट, बिड़ला मंदिर चैक से होते हुए गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में देर सायं संपन्न होगा।