प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 दिसंबर (हप्र)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय शाखा ‘ग्लोबल लाइट हाउस’ 1085 सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में रविवार को दिवंगत डॉक्टर हरमिंदर सिंह की दिव्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 40 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि ब्रह्माकुमारी आध्यात्मिक संस्था देश विदेश में अनेकों ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करती रही है। जिनका लाभ देश-दुनिया के लोगों को नियमित रूप से मिल रहा है।
बीके राज योगिनी बहन पूनम ने बताया कि भाई हरमिंदर सिंह की याद में यह पहला रक्तदान शिविर था। डॉ. हरमिंदर सिंह केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली से निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हैं व अपनी सेवाओं के प्रति समर्पित थे।
इस मौके पर दिवंगत आत्मा की पत्नी डॉ. स्वर्णजीत कौर व स्थानीय सेवा केंद्रों की प्रभारी बहने, पंजाब केंद्र की निदेशक बीके
उतरा दीदी, अनिता दीदी ने उनके प्रयोगात्मक आध्यात्मिक जीवन पर प्रकाश डाला।