Zirakpur News: गोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Zirakpur News: गोविंद विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Govind Vihar Resident Welfare Association) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गत दिवस रविवार को आयोजित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप वधावन, चुनाव अधिकारी एस.एल. सिक्का और प्रताप सिंह राणा ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
प्रवीण मित्तल को प्रेसिडेंट, जी. चेलप्पा को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सुनील कुमार शर्मा को जनरल सेक्रेटरी और मीना सचदेवा को ट्रेजरर का पदभार सौंपा गया। इसके अलावा एसोसिएशन ने 7 ऑफिस बेयरर्स और 10 एक्जीक्यूटिव मेंबर्स को भी विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी।
ऑफिस बेयरर्स
- सीमा कुंडू: वाइस प्रेसिडेंट (वुमन)
- कुलवंत राय शर्मा: जॉइंट सेक्रेटरी
- राकेश गोयल: सेक्रेटरी
- कल्याण भैंसोरा: प्रेस सेक्रेटरी
- अरुण कुमार लॉं: ऑडिटर
- राकेश ठाकुर: एडवाइजर
- आशा भसीन: कल्चरल सेक्रेटरी
एक्जीक्यूटिव मेंबर्स
वीर अर्जन शर्मा, जुल्फी राम राणा, स्नेहा नंदा, कृष्णा कामिया, पवन बंसल, मुकेश गोयल, सुभाष चंद गर्ग, विनय गर्ग, मनमोहिंदर कुमार, और वेद प्रकाश को मनोनीत किया गया।
गोविन्द विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के दौरान सोसाइटी के पार्क-1 में चुनाव अधिकारियों के साथ में चुने हुए पदाधिकारी और सोसाइटी के सदस्य। pic.twitter.com/lx0X1y8uAl
— Kalyan S Bhainsora (@KSbhainsora) December 23, 2024
मित्तल के नेतृत्व में टीम लगातार दूसरी बार चुनी गई
प्रवीण मित्तल, जी. चेलप्पा, और मीना सचदेवा को निर्विरोध चुना गया था। जनरल सेक्रेटरी के पद पर सुनील कुमार शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी दीन दयाल मित्तल को 86 वोटों से हराया। प्रवीण मित्तल के नेतृत्व में यह टीम लगातार दूसरी बार चुनी गई है। शपथ ग्रहण समारोह में सदस्यों ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में एसोसिएशन के विकास के प्रति उम्मीद जताई।