For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर पड़ा पीआर धान

10:25 AM Oct 17, 2024 IST
सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर पड़ा पीआर धान
पूंडरी मंडी में पाई रोड पर स्थित दुकानदार अपनी समस्या बताते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल, 16 अक्तूबर (हप्र)
अनाज मंडी पूंडरी में पीआर धान की आवक लगातार जारी है। मंडी में लगभग 14.30 लाख कट्टे पीआर धान आ चुकी है। मंडी से हैफेड व डीएफएससी सरकारी एजेंसी धान खरीद कर रही है। इसमें से हैफेड द्वारा 5.40 लाख कट्टे खरीद किए जा चुके है, जिसमें से 2.60 लाख कट्टे की लोडिंग की जा चुकी है। डीएफएससी द्वारा लगभग 8.90 लाख कट्टे खरीद किए गए हैं और इसमें से 5.20 लाख कट्टे लोड किए जा चुके हैं। दोनों एजेंसियों के लगभग 6.50 लाख कट्टे अभी भी पड़े हुए हैं। मंडी से बाहर पूंडरी-राजौंद रोड पर पड़े कट्टों की वजह से सड़क की एक साइड बिल्कुल बंद कर दी गई है, जिसकी वजह से दूसरी साइड में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा बंद साइड में मार्केट कमेटी की मार्केट में बनी दुकानदारों के काम भी काफी प्रभावित हो चुके हैं। मंडी में इस समय चारों तरफ पीआर धान के ढेर व कट्टे पड़े हुए हैं।

Advertisement

दुकानदारों में प्रशासन के प्रति रोष

मार्केट कमेटी की पाई रोड की तरफ स्थित मार्केट के दुकानदारों में काफी रोष है। दुकानदार प्रवीण कुमार, कृष्ण, अमित, राजकुमार, पूथ्वी सिंह, संजीव कुमार, जयभगवान, सतपाल, रामफल व राजेश ने बताया कि दुकानों के सामने आढ़तियों व किसानों ने धान डाल दिया है, जिससे उनकी दुकानें बंद हो गई हैं। रास्ता न होने की वजह से कोई भी ग्राहक नहीं आ रहा है, जिससे उनकी दुकानें काफी प्रभावित हो रही है। सुबह आते हैं और शाम तक दुकानों पर बैठ कर चले जाते हैं। अब मंडी में भी जगह बन चुकी है। आढ़ती अपने किसानों की धान वहां पर डलवाएं और दुकानों के सामने पड़े धान के कट्टों की लोडिंग शीघ्र करवाएं। इस बारे में दुकानदार अनाज मंडी प्रधान महेंद्र सिंह से भी मिले हैं। प्रधान ने शीघ्र लोडिंग करवाने का आश्वासन भी दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement