मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पावरकॉम के जूनियर इंजीनियर्स 4 से करेंगे विरोध रैलियां

07:28 AM Sep 02, 2024 IST

संगरूर, 1 सितंबर (निस)
पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर्स काउंसिल ने जूनियर इंजीनियर कैडर की लंबित मांगों को लेकर बिजली प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल की घोषणा की है। काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर परमजीत सिंह खटड़ा और प्रदेश महासचिव इंजीनियर दविंदर सिंह ने संयुक्त बयान के जरिए कहा कि 4 सितंबर से पावरकॉम के सभी सर्कल दफ्तरों के सामने विरोध रैलियां शुरू की जाएंगी। 9 सितंबर को बठिंडा में, 13 सितंबर को लुधियाना में, 17 सितंबर को अमृतसर में, 20 सितंबर को जालंधर में, 24 सितंबर को पटियाला में जोनल धरना देंगे। 8 अक्तूबर को जेईएस काउंसिल के सभी केंद्रीय कार्यसमिति सदस्यों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन मुख्य कार्यालय,पटियाला में धरना दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement