आस्था की शक्ति
उड़ीसा में एक जनप्रिय भक्त हुए दासिया बाउरी। दासिया बाउरी भगवान जगन्नाथ के परम भक्त थे। वह समाज में निचली कही जाने वाली जाति में जन्मे थे, लिहाजा उन्हें कुछ ब्राह्मणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस सम्बन्ध में एक सुंदर प्रसंग आज भी उड़ीसा में श्रद्धा और भक्ति के साथ गाया जाता है। एक बार एक ब्राह्मण भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में दासिया ने ब्राह्मण को एक नारियल देकर कहा कि यह नारियल भगवान को दिखला कर कहना कि दासिया ने भेजा है। यदि भगवान स्वयं स्वीकार कर लें तो उचित, नहीं तो इसे वापस ले आना। कहते हैं कि ब्राह्मण ने जगन्नाथ जी को दूर से ही नारियल दिखाया, तो भगवान ने अपना हाथ बढ़ाकर उसे स्वीकार कर लिया। इसी प्रसंग की स्मृति में आज भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के समय लोग उन्हें नारियल समर्पित करते हैं। जिसके भी घर में नारियल का वृक्ष फलता है, तो पहला नारियल दासिया बाउरी की याद में भगवान जगन्नाथ को भेजा जाता है।
प्रस्तुति : पूनम पांडे