For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सनौली रोड पर भरे गड‍्ढ़े, कांवड़ियों को मिलेगी राहत

10:06 AM Jul 24, 2024 IST
सनौली रोड पर भरे गड‍्ढ़े  कांवड़ियों को मिलेगी राहत
पानीपत में निर्माणाधीन सनौली रोड पर पड़े रोडों पर मिट्टी व रेत डालकर समतल की गई सड़क। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 23 जुलाई (हप्र)
सनौली रोड गांव उग्राखेड़ी मार्बल मार्केट के पास टूटा होने से पिछले 5-6 साल से लगातार पानी भरता था। कांवड़िये सड़क पर भरे पानी से होकर ही गुजरते थे। सर्व समाज एकता मंच के प्रधान रामरतन शर्मा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा के दौरान बदहाल सनौली रोड की मरम्मत करवाने को लेकर पिछले चार साल से धरना प्रदर्शन करते रहे हैं। इस बार सनौली रोड के हालात बदल गये हैं और सनौली रोड के पानीपत शहर के संजय चौक से लेकर कुराड़ फार्म तक करीब 10 किमी के एरिया को 49.50 करोड़ रुपये की लागत से एचएसआरडीसी द्वारा फोर लेन बनवाया जा रहा है। मार्बल मार्केट के पास जहां पर सनौली रोड पर पानी भरा रहता था, वहां पर करीब एक किमी के एरिया में कंक्रीट के बडे ब्लाक लगाये गये हैं। एक साइड में तो ब्लाक पूरे लग चुके हैं जबकि दूसरी साइड में करीब 200 मीटर में ब्लाक लगने अभी बाकी हैं। हरिद्वार से गंगा जल लाने वाले कांवड़ियों को पांच साल बाद इस बार मार्बल मार्केट के पास गंदे पानी से राहत मिलेगी। निर्माणाधीन सनौली रोड गांव छाजपुर, निंबरी व उग्राखेड़ी सरकारी स्कूल के पास सहित कई स्थानों पर अभी पूरा नहीं बना है। एचएसआरडीसी के अधिकारियों ने मंगलवार को मिट्टी व रेत आदि डलवा कर इसे समतल करवा दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×