मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खराब मौसम के चलते आलू के दामों में आई तेजी, किसान खुश

07:46 AM Dec 30, 2024 IST
पिपली अनाज मंडी में रविवार को लगे आलू के ढेर। -हप्र

विनोद जिंदल/हप्र
कुरुक्षेत्र, 29 दिसंबर
खराब मौसम के चलते आलू के दामों में भी तेजी दर्ज की गई है। पिपली अनाजमंडी में आलू के दाम जो बारिश से होने से पूर्व 1300-1400 रुपये प्रति क्विंटल थे, अब वही आलू 1600 रुपये प्रति क्विंटल के दामों को पार कर गया है।
आलू के दामों में आई तेजी को लेकर जहां आलू उत्पादक किसान खुश हैं, वहीं आलू उत्पादक किसानों को इस बात को लेकर भी चिंता है कि अगर बरसात और खराब मौसम लंबा खिंचा तो खेतों से आलू की निकासी कम हो जाएगी। दूसरी ओर निकासी न होने के चलते आलू की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में किसानों की चिंता वाजिब है, लेकिन आलू के बढ़े हुए दामों को लेकर किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है। पिपली अनाज मंडी में इस समय आलू के दाम में तेजी देखी गई है। आलू के दामों में आई तेजी के चलते आढ़ती व व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं। जिला अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के जिला सचिव एवं पिपली अनाज मंडी के आढ़ती धर्मपाल मथाना ने बताया कि पिछले तीन दिन से मौसम खराब होने के कारण पिपली अनाज मंडी में आलू की आवक में कुछ कमी आई है, लेकिन बिगड़ते मौसम के चलते आलू के दामों में तेजी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जो आलू पहले 1200 रुपये से लेकर 1400 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था, अब वही आलू 1600 रुपये प्रति क्विंटल के दामों को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार मौसम खराब रहा तो आलू के दामों में और तेजी आएगी, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर खराब मौसम ज्यादा लंबा चला तो आलू की निकासी कम हो जाएगी और खेतों में आलू की फसल को नुकसान पहुंचने की ज्यादा संभावना रहेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की बजाय अबकी बार किसानों को आलू की फसल में ज्यादा लाभ मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद जाहिर कि आने वाले दिनों में आलू के दामों में और तेजी होने की संभावना है।
इस मौके पर मोदी ठेकेदार, मंडी सुपरवाइजर कर्ण सिंह, पवन मदान, अजय सिंगला, संदीप कुमार, विक्रम सिंह, मोहन लाल गर्ग, नायब सैनी, अशोक कुमार, विनोद कुमार, हुकम चंद सैनी, किसान ज्ञान सिंह, मनोज कुमार, कृष्ण आदि मौजूद रहे।

Advertisement

1250 वाले आलू का रेट 1500 रुपये

पुखराज आलू का रेट जो पहले 1250 रुपये प्रति क्विंटल था, अब वही आलू 1500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। कुफरी मोहन आलू 1400-1550 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। इसके अलावा एलआर किस्म का आलू 1550 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। अधिकतर व्यापारी एलएआर व पुखराज किस्म के आलू को खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

सरकार को नहीं देना पड़ेगा भावांतर योजना का लाभ

आलू के दामों में आई तेजी के चलते अबकी बार प्रदेश सरकार को आलू पर भावांतर योजना नहीं देनी पड़ेगी। सरकार ने भावांतर योजना के तहत 690 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। ऐसे में इस रेट से कम भाव किसानों को कहीं नहीं मिल रहा है। धर्मपाल मथाना ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भावांतर योजना के तहत पिछले वर्ष का पैसा किसानों के खाते में डाल दिया है।

Advertisement

Advertisement